Wednesday, October 31, 2018

Happy Dhanteras Shayari In Hindi हैप्पी धनतेरस 2018 Dhanteras Shayri

Happy Dhanteras Shayari In Hindi : हैप्पी धनतेरस विशेस हिंदी 2018 के हमारे सर्वोत्तम संग्रह के साथ अपने दोस्तों, परिवार और अपने प्रियजनों को हैप्पी धनतेरस कहते हैं, धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली महोत्सव का पहला दिन है। इस साल धनतेरस 5 नवम्बर दिन सोमवार को है। धनतेरस के दिन सोना, चांदी और स्टील जैसे धातुओं को खरीदना अच्छा मान जाता है हैप्पी धनतेरस शायरी इन हिंदी, Dhanteras Shayari In Hindi,  dhanteras ki shubhkamnaye, diwali shayari for friends.

Happy Dhanteras Shayari In Hindi | धनतेरस शायरी इन हिंदी 

Happy Dhanteras Shayari


धन की ज्योत का प्रकाश
पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस
धनतेरस की शुभकामना

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.
Happy Dhanteras 2018

Tyohaar Dhanteras Ka Fir Se Hai Aaya
Sabke Liye Hai Khushiyaan Laya
Bhagwaan Ganpati Viraaje Ghar Aapke
Jeewan Mein Ho Sada Sukh Ki Chhaya!
Happy Dhanteras!!

**Dhanteras Shayari In Hindi Font**


सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई
धनतेरस की हार्दिक बधाई

आश्रीवाद बड़ो का,,
प्यार दोस्तों का,
दुआएं सबकी,
करुना रब की,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाए….!!!!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
यह धनतेरस की शुभकामना है आज

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो;
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो;
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस!

** हैप्पी धनतेरस शायरी इन हिंदी **


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
धनतेरस की हार्दिक बधाई

इन दीपों से रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक काम हो,
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप और आपके परिवार पर,
धनतेरस आपके लिए बहुत भाग्यवान हो,
धनतेरस की हार्दिक बधाई

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस

मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा

So, these are the Happy Dhanteras Shayari In Hindi we have ever seen हैप्पी धनतेरस शायरी हिंदी. Share if u like Happy Dhanteras Wishes, We hope you have got your desired Dhanteras Shayari For Whatsapp.

Read More :
Good Morning Wishes In Hindi
Best Dosti Shayari in Hindi

No comments:

Post a Comment