Thursday, October 25, 2018

Diwali Wishes In Hindi | Happy Diwali Wishes 2018

Diwali Wishes In Hindi : दिवाली का यह त्यौहार भारत (भारत) में बहुत ही जोर से लोगों द्वारा मनाया जाता है और न केवल भारत में बल्कि कई देशों में दीवाली का उत्सव मनाया जाता है। विशेषकर यह त्यौहार घर के बच्चा के लिए बहुत ही ख़ुशी का मौका होता है क्योंकि उन्हें माता-पिता की तरफ से उपहार मिलते हैं और साथ ही मिठाई खाने खाने मिलते हैं। happy diwali wishes in hindi font, shubh diwali in hindi, advance diwali wishes in hindi, Happy Diwali Wishes.


Diwali Wishes In Hindi 2018 दिवाली की शुभकामनाएं 



दीवाली है रौशनी का त्यौहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
शुभ दीवाली

तू मेरी फुलझड़ी, तू मेरा बम,
तू ही मेरा रोकेट, तू ही मेरा आनार,
फिर आ गया है उत्सव रोशन का,
तुम्हे मुबारक हो रौशनी का त्यौहार||
|| शुभ दीपावली ||

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली ले कर साथ,
आँखें खोलो, एक मेसेज आया है,
दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है

दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो। शुभ दीपावली!

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ दीपवाली

ये दिवाली आपके जीवन में खुशिया लाये,
आप सदा यूँ ही दीये की तरह झीलमिलाये!
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये…!

Happy Diwali Wishes In Hindi Font


दिवाली का त्यौहार बिना पठाखों के मनाना है,
सुरक्षित और अच्छे से खुशियाँ मनाना है,
स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाना है,
नया इतिहास बनाना है.
Happy Deewali 2018 !

दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और
प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये
दिवाली का त्यौहार
दिवाली की हार्दिक बधाई

आपके जीवन में सदैव खुश-हाली और समृधि हो!
जगमगाते दीपों के पर्व की बहुत-बहुत बधाई!

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया, श्री साम आयें,
हर शहर और गाँव लगे अयोध्या हो,
और हर गली, द्वार पर हम दीप जलाएं.

दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना
दिवाली की शुभकामनाएं

Diwali Wishes In Hindi Language


आये है दिवाली देखो,
संग लाई खुशिया देखो,
यहा वहा जहा देखो,
आज दीप जगमगाते देखो..
|| शुभ दीपावली ||

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से,
पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से !
Happy and Safe Diwali 2018

आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें
जो दिन-रात हमारे चैन-सुख के लिये सीमा पर निगरानी रखते हैं.

देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से
आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो
इस पावन मौके पर आप सब को
दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में


आई दिवाली संग खुशियाँ हज़ार लेकर 
मनाओ हर घर उत्सव इसकी बधाई देकर 
हंसते मुस्कुराते दीप आप जलाना 
जीवन में अपने हजारों खुशियाँ लाना”

दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है,
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो.

माँ लक्ष्मी विराजे आपके द्वार 
माता करे आपकी हर कामना स्वीकार
दुःख दर्द सब भूल कर सबको गले लगा लो
गीत खुशियों के तुम आज गुनगुना लो

लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसास 
खुशियों के दिन ही तो होते हैं खास 
कैसे जग-मग दिए चमके चारों और 
दिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर

So, these are the Diwali Wishes we have ever seen happy diwali wishes. Share if u like दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में, We hope you have got your desired Diwali Wishes In Hindi.

Read More :
Good Morning Wishes In Hindi
Best Dosti Shayari in Hindi

No comments:

Post a Comment