Love Shayari In Hindi : Rkhunt9 पर छवि के साथ हिंदी में सबसे बड़ा संग्रह रोमांटिक शायरी देखें। Hindi.Rkhunt9.com के साथ हिंदी के सबसे बड़े संग्रह रोमांटिक शायरी वेबसाइट के साथ अपनी भावना व्यक्त करें। New Romantic Shayari 2018, best love shayari.
So, these are the Love Shayari In Hindi we have ever seen Romantic Shayari. Share if u like Best Love Shayari Collection, We hope you have got your desired shayari hindi.
Read More :
Love Shayari In Hindi | Best Love Shayari 2018
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है!
मोहब्बत इंसान को जीना सिखा देती है,
बफा के नाम पर मरना सिखा देती है,
अगर मोहब्बत नही की तो करके देखना,
ये जालिम हर दर्द सहना सिखा देती है।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और तेरी खुश्बू आई है..
शुभरात्रि 🌹
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते हैं।
🌹 Best Love Shayari In Hindi 🌹
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
आखों की गहराई में तेरी
खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर
सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ! 💏
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने !
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने !
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल !
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने !!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
🌹 Beautiful Hindi Love Shayari 🌹
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है। 🌹
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
बदनाम करते हैं लोग मुझे जिसके नाम से !
क़सम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा भी नहीं !!
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है! 💕
तू मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
तू ही सादगी तू ही मुस्कान है,
जी चाहता है बस यही कहता रहूँ,
तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये,
इस प्यार की वजह न पूछिये,
हर सांस मे समाये रहते हो..
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये। 💕
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
💕 प्यार भरी शायरी हिंदी में 💕
ये दिल भी धड़कता है और मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल मे अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं...मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो !!
हम दुनिया से नही डरते हमे तन्हाईयां डरा देती हैं,
हम मोहब्बत से नही डरते हमे रुसबाइयाँ डरा देती हैं,
आपसे मिलने के अरमान इस दिल मे बस्ते हैं,
लेकिन आपसे मिलने से नही डरते हमे तो वो जुदाई डरा देती है।
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा,
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा,
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले,
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा।
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।
So, these are the Love Shayari In Hindi we have ever seen Romantic Shayari. Share if u like Best Love Shayari Collection, We hope you have got your desired shayari hindi.
Read More :
No comments:
Post a Comment