Wednesday, October 17, 2018

Dussehra Jokes In Hindi | Vijayadashami Joke | Funny Ravan Jokes

Dussehra Jokes In Hindi : Dussehra 2018 is on Friday, October 19th. आज हम भारतीय संस्कृति दशहरा के सबसे बड़े अवसर के लिए हैं,दशहरे पर पढ़ें मजेदार चुटकुले, Dussehra Special Jokes,  Vijayadashami Jokes, ravan jokes in hindi, rawan joke.

Dussehra Jokes In Hindi | Funny Vijayadashami Joke



एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है …
भिक्षुक:
“माई, भिक्षा दे।”
महिला:
“ले लो, महाराज ..”
भिक्षुक:
“माई … ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।”
वह द्वार पार करके बाहर आती है।
भिक्षुक (उसे पकड़ते हुए ):
“हा .. हा … हा … मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूं !”
महिला:
“हा .. हा .. हा … मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।”
रावण :
“हा..हा..हा.. सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूं,
तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी। मुझे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है …”
महिला :
“हा, हा, हा … सीता को ढूंढने सिर्फ राम आऐ थे …
मुझे ले जाओगे तो सारी बिल्डिंग ढूंढते पहुंच जाएगी।”

दशहरे पर रावण दहन के लिए एक पिता अपने छोटे बेटे के साथ एक दुकान पर गया और बोला- इस रावण के पुतले की कीमत सही लगा लो भाई साहब!
दुकानदार मुस्कुराया और बोला- आप भरोसा रखें भाई साहब, आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे।
उस आदमी को यह बात समझने में 2 घंटे लग गए कि दुकानदार ने जो बात कहीं उसमें ‘चूना’ शब्द साइलेंट (Silent) था।

रावण आज होता तो मारने की जरूरत ही न पड़ती, . . जनरल कैटेगरी वाला था, . . SSC के पेपर देते-देते ही मर जाता..!!

एक औरत अपनी जीभ पर कुमकुम चावल लगा रही थी।
.
.
पति-ये क्या कर रही हो?
.
.
पत्नी-आज दशहरा है, शस्त्र पूजन कर रही हूं ??

रमन (अपने दोस्त से)- कभी किसी ने ये सोचा कि दवाई के पैकेट में 10 टेबलेट ही क्यों होती है?
दोस्त- नहीं?
रमन- तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं कि 10 टेबलेट की यह प्रथा तब चालू करवाई गई  थी, जब लंकाधिपति रावण को सिरदर्द हुआ था।

पुतला तो जला दिया मेरा…
दिल से निकालो तो जानूँ..
आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..
आपका –
रावण

*जमाना कल भी ”खराब” था*
*और आज भी है…*
*द्रोपदी का चिरहरण करने वाले को भूल गए लोग पर…*
 *जिसने सीता को हाथ भी नही लगाया …*
 *वो आज तक जल रहा है…!!!*

So, these are the Dussehra Jokes we have ever seen Funny Vijayadashami Joke. Share if u like Ravan Jokes, We hope you have got your desired Short Vijayadashami Joke In Hindi.

Read More :

No comments:

Post a Comment