Monday, November 5, 2018

Bal Diwas Wishes In Hindi | Happy Children Day

Bal Diwas Wishes In Hindi : भारत में, पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।  14 नवंबर को, भारत का पहला प्रधान मंत्री पी जवाहर लाल नेहरू (चाचा नाहरु) जन्मदिन था।  यह बाल दिवस का एक रूप है जिसे मनाया जाता है क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करता था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। बाल दिवस बच्चों का समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्यौहार है। bal diwas par vichar, happy bal diwas hindi wishes , बाल दिवस पर शायरी, Bal Diwas Wishes, Children's Day Message in Hindi.

Bal Diwas Wishes In Hindi | Children's Day Message in Hindi


Bal Diwas Wishes

हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना
बाल दिवस की शुभकामनाएं 

कुछ चीजें हैं जो पैसे नहीं खरीद सकते हैं, ऐसी ही चीज हमारा बचपन है … HAPPY CHILDREN’S DAY!

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे 

चाचा का है जनमदिवस
सभी बाकछे आएँगे
चाचा जी के फूल गुलाब से
हम बचे समा सब महकाएँगे
हॅपी चिल्ड्रेन’स दे

मां की कहानी थी परीयों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

देश की प्रगति का हम है आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं

**Happy Bal Diwas Hindi Wishes**


फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहो,
सूरज की भांति चमकते रहो,
तीतर के जैसे नाचते रहो,
मम्मी डैडी का आधार करो,
सुंदर भवन से मन को भरो,
यह है हमारी शुभकामनायें,
हंसते रहो मुस्कुराते रहो,
हैप्पी बाल दिवस।

हमारे बचपन के वो दिन,
मैं बहुत याद करता हो उन्हे,
बचपन बहुत जल्दी बीट जाता है,
जब तक हम एहसास होता है वो अतीत बन जाता है,
यह दिन कभी ना भूलना,
और अपनी पूरी ज़िंदगी 1 बचे की तरह बीतना…
हॅपी चिल्ड्रन्स दे.

तन कोमल मन सुन्दर हैं बच्चे बड़ों से बेहतर
इनमें छूत और छात नहीं, झूठी जात और पात नहीं
भाषा की तक़रार नहीं, मज़हब की दीवार नहीं
इनकी नज़रों में एक हैं, मन्दिर मस्जिद गुरुद्वारे
बाल दिवस की बधाई हो !!!!!

रोने की वजह ना थी,
ना हंसने का बहाना था,
क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था,
बाल दिवस की शुभकामनाएं।

सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।!

इन्ससान जब तक बच्चा है, तब तक समझ का कच्चा है
ज्यों ज्यों उसकी उमर बढ़े, मन पर झूठ क मैल चढ़े
क्रोध बढ़े, नफ़रत घेरे, लालच की आदत घेरे
बचपन इन पापों से हटकर अपनी उमर गुज़ारे
बाल दिवस की बधाई हो !!!!!

Chacha Nehru Pyare the Bharat Mata Ke Raj Dulare the,
Desh ke pehle Pradhanmantri the Swatantrata ke senani the..!

So, these are the Bal Diwas Wishes In Hindi we have ever seen happy bal diwas. Share if u like Children's Day Message, We hope you have got your desired Children's Day Wishes.

Read More :
Childrens Day Speech In Hindi
Childrens Day Kab Manaya Jata Hai

No comments:

Post a Comment