Sad Shayari : दुखद शायरी यह है कि आपके दुखों और शिकायतों की अभिव्यक्ति जो प्रत्येक आत्मा अपने दैनिक जीवन में अनुभव करती है। आपकी सच्ची दुखी भावनाओं को विशिष्ट करने के लिए सबसे प्रभावी मुद्दा सैड शायरी को ध्यान में रखना, पढ़ना या साझा करना है। कवितापद्का समुदाय ने हिंदी बोलने वाले लोगों के बीच हिंदी में लोगों के बीच एक अच्छी छवि अर्जित की है, हिंदी हिंदी में जीवन, प्रेमिका, प्रेमी के लिए छवियों के साथ हिंदी में व्हाट्सएप और फेसबुक की स्थिति के लिए हिंदी सैड शायरी। very sad shayari, sad shayari status, zindagi sad shayari.
So, these are the sad shayari we have ever seen Very Sad Shayri. Share if u like बेस्ट हिंदी सैड शायरी, We hope you have got your desired दर्द शायरी.
Read More :
Marriage Anniversary Shayari In Hindi
दिल को छू जाने वाले विचार
Sad Shayari | Sad Shayari In Hindi For Life
कुछ तन्हाईयां वेबजह नही होतीं,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करतें है।
यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।
Tarapte Hain Na Roote Hain, Na Hum Faryad Karte Hain
Sanam Ki Yaad Me Har Dam Khuda Ko Yaad Karte Hain
Unhin Ke Ishq Me Hum Naala-O-Faryaad Karte Hain
Elaahi Dekhiye Kis Din Hame Wo Yaad Karte Hain
Shab-E-Faraaq Me Kia Kia Saanp Lehraate Hain Seene Pe
Tumhari Kakul-E-Peechan Ko Jab Hum Yaad Karte Hain
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके,
चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके,
हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना,
मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके।
**Sad Shayari In Hindi For Girlfriend**
उसकी आँखों से भी बरसता है सावन अब,
मेरे भी चेहरे पर भी उदासियों के जंगल है।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
कौन किसे दिल में जगह देता है,
पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है,
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजों से,
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता हैं।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
आज फिर गुमनाम चेहरों में तू नज़र आया है,
आज “फिर” तेरी यादों ने मुझे रुलाया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझे चकना चूर किया है,
क्यों आज फिर तूने वेबफा का इल्ज़ाम लगाया है।
Main Janti Hun Kahan Tak Udaan Hai Uski...
Ye.. Mere Hathon Se Nikla Hua Parinda Hai
**Sad Shayari In Hindi For Boyfriend**
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
जब कोई दिल तोड़ कर चला जाता है,
तब दरिया का पानी आँखों मे उतर जाता है,
कोई बना लेता है रेत पर आशियाना,
कोई लहरों में बिखर जाता हैं।
Ab Youn Hee Khamoosh Nahin Hun Mai
Apni Khamooshiyon Ko Jalaya Hai
Waqt Ne Khatam Kar Diye Sab Waseele Shauk Ke
Dil Tha Ulat Palat Gaya Aankh Thi Bujh Bujha Gai
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।
जो प्यार करतें है वो बड़े अजीब होतें हैं,
उन्हें खुशी के बदले गम नसीब होते है,
न करना तू प्यार कभी किसी से,
क्योंकि प्यार करने वाले बड़े बदनसीब होतें है।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
हमें अपने घर से चले हुए,
सरे राह उमर गुजर गई,
न कोई जुस्तजू का सिला मिला,
न सफर का हक ही अदा हुआ।
भूल जा अब तू मुझे आसान है तेरे लिए,
भूलना तुझको नहीं आसां मगर मेरे लिए।
हम अगर खो गये तो कभी न पा सकोगे,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ कभी नही आ सकोगे,
जिस दिन मेरी मोहब्बत का एहसास हो गया तुम्हे,
पछताओगे बहुत क्योंकि,
हम वहाँ चले जायेंगे जहाँ से फिर न बुला सकोगे।
तू मुझे क्यों इतना याद आता है,
तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,
माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए,
फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है।
**Zindagi Sad Shayari**
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते,
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह।
गलतफहमी का एक लम्हा भी दिलो के बीच होता है,
तो खुशियो के सौ लम्हे भी तोड़ दिया करता है।
कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल में उम्र,
कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुजरी।
आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।
So, these are the sad shayari we have ever seen Very Sad Shayri. Share if u like बेस्ट हिंदी सैड शायरी, We hope you have got your desired दर्द शायरी.
Read More :
Marriage Anniversary Shayari In Hindi
दिल को छू जाने वाले विचार
No comments:
Post a Comment